Delhi Crime: मोबाइल चलाने पर मां ने लगाई डांट, नाराज किशोरी ने उठाया चौंकाने वाला कदम

Mobile_App_1726132769610_1728449211380

मोबाइल चलाने पर मां ने किशोरी को डांटा तो वह गुस्से में परिवार को छोड़ बिना बताए चचेरी मौसी के घर चली गई। चचेरी मौसी ने किशोरी की मां को बिना बताए उसे अपने यहां बुलाया और छिपाकर रखा।

गुमशुदगी की शिकायत मिलने पर अपराध शाखा की टीम ने छानबीन की और 15 साल की किशोरी को गुजरात के अहमदाबाद से सकुशल वापस दिल्ली ले आई है। यहां जेजे बोर्ड में पेशकर उसे शेल्टर होम भेज दिया गया। औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे परिवार के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस मामले में चचेरी मौसी और अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है।

अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि अमर कॉलोनी निवासी एक परिवार ने छह फरवरी को अपनी 15 साल की बेटी के लापता होने की खबर दी थी। लोकल पुलिस के अलावा अपराध शाखा की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पड़ताल शुरू की। इंस्पेक्टर विरेंद्र कुमार व अन्यों की टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोरी अपनी मां का मोबाइल अपने साथ ले गई है।

पुलिस ने सीसीडीआर दिखवाया। इसके अलावा 20 मोबाइल नंबरों की पड़ताल हुई। इसके बाद किशोरी की लोकेशन अहमदाबाद गुजरात की मिली। एक टीम को फौरन वहां रवाना कर दिया गया। टीम ने आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किशोरी को ढूंढ निकाला।

छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि किशोरी को परिजनों ने गोदा लिया था। आठवीं कक्षा के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। अभी वह मां का मोबाइल चलाती थी। इस बात पर मां ने डांटा। दूसरी ओर मां की चचेरी बहन ने किशोरी को बुला लिया। पुलिस पीड़िता की चचेेरी बहन से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *