Ujjain News: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंची मासूम, वीडियो वायरल; प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

Ujjain News: महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पहुंची मासूम, वीडियो वायरल; प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में एक नन्ही सी बालिका के दर्शन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें यह बालिका बाबा महाकाल के हाथ जोड़ते उनका आशीर्वाद लेते हुए और गले में पुष्पमाला पहनकर गर्भगृह से बाहर आती नजर आ रही है। वीडियो में बालिका के परिजन भी दिखाई दे रहे हैं जो कि उसे अपने साथ नंदी हॉल में ले जा रहे हैं।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि वायरल वीडियो बता रहा है कि जब बालिका के परिजनों ने उसे गर्भगृह में प्रवेश करवाया तो इसका विरोध ना तो सुरक्षा में लगे कर्मचारियों ने किया और ना ही पुजारियों ने, वीडियो में तो इसके उलट पुजारी खुद बालिका को गर्भगृह के अंदर अपने पास खड़ा करते दिखाई दिए।

26 फरवरी को विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, लेकिन मंदिर के दर्शन व्यवस्था पर अभी से सवालिया निशान उठने लगे हैं। मंदिर के गर्भगृह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किसी वीआईपी श्रद्धालु की मासूम बेटी चांदी द्वार से नहीं बल्कि गर्भगृह में पहुंचकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद ले रही है।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद महाकाल मंदिर के जिम्मेदार वीआईपी श्रद्धालु की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कर रहे हैं, लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर चांदी द्वार तक पहुंचने वाले यह श्रद्धालु वीआईपी भी थे तो फिर नियमों का उल्लंघन करते हुए उनकी बेटी को गर्भगृह में क्यों जाने दिया गया। वैसे तो महाकालेश्वर मंदिर में तैनात सुरक्षा कर्मचारी आम श्रद्धालुओं से अभद्र व्यवहार करने से लेकर उन्हें धक्का देने से भी बाज नहीं आते तो ऐसे सुरक्षा कर्मियों की मुस्तैदी के बावजूद भी किसी वीआईपी श्रद्धालु की बेटी गर्भगृह में कैसे पहुंच गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *