Chhaava Worldwide Collection: फिल्म लोगों के दिलों पर राज करती नजर आ रही है

12_02_2025-vicky_kaushal_chhaava_collection_23882942_93828173

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा को खूब तारीफ मिल रही है। सिनेमा लवर्स कहानी को बेहतरीन बता रहे हैं। वहीं, दो राज्यों में इसे टैक्स फ्री किया जा चुका है। कमाई के मोर्चे पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वर्ल्डवाइड भी फिल्म कलेक्शन के मामले में बाजी मारती नजर आ रही है।

छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में बड़े पर्दे पर नजर आते ही विक्की कौशल छा गए हैं। दमदार एक्टिंग और शानदार कहानी के साथ फिल्म लोगों के दिलों पर राज करती नजर आ रही है। ऐसा छठे दिन की दुनियाभर की कमाई को देखकर भी कहा जा सकता है।

दुनियाभर में चला छावा का जादू

फरवरी के महीने में युवाओं के पसंदीदा दिन वैलेंटाइन डे के मौके पर विक्की कौशल की मच अवेटेड फिल्म छावा सिनेमाघरों में रिलीज हुई। 14 फरवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देने के बाद से ही इसने रिकॉर्डतोड़ कमाई करनी शुरू कर दी। मूवी में महान योद्धा संभाजी महाराज की बहादुरी और वीरगाथा ने भी लोगों को इंप्रेस किया है। छावा बेहतरीन कहानी और दमदार एक्टिंग के बदौलत घरेलू और इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने छह दिनों  में 270 करोड़ का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है। पूर्व अनुमान की मानें तो यह आंकड़ा बढ़ सकता है। संभावना है कि छावा की कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ के करीब पहुंच सकता है। पांचवें दिन तक फिल्म का आंकड़ा 245 करोड़ पहुंच गया था। यही कारण है कि छठे दिन की कमाई का आंकड़ा 40 से 45 करोड़ के बीच हो सकता है। इसके अलावा, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी छावा का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है। छठे दिन फिल्म ने भारत में शाह रुख खान की हिट फिल्म जवान की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

छावा फिल्म की स्टारकास्ट

लक्ष्मण उतेकर की निर्देशित छावा फिल्म में विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना ने लीड रोल की भूमिका अदा की है। इस मूवी की कहानी शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास छावा पर आधारित है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब हो रही है। इसके अलावा, दर्शकों ने भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *