महाशिवरात्रि पर वाराणसी कैंट स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के उपाय

Varanasi Cantt Railway Station achieves 5-star rating

 

महाकुंभ के पलट प्रवाह और महाशिवरात्रि पर वाराणसी के कैंट स्टेशन पर उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों की तैनाती की जाएगी। एसएसबी की टीम शुक्रवार तक स्टेशन पर पहुंच जाएगी। रेल अधिकारी और आरपीएफ फोर्स के ठहरने संबंधित तैयारियों में जुट गए हैं। इसके साथ ही, कैंट स्टेशन देश का पहला ऐसा स्टेशन बन जाएगा जहां इतनी ज्यादा सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एसएसबी के साथ-साथ सीआरपीएफ, आरपीएसएफ, पीएसी, आरपीएफ, जीआरपी और कमिश्नरेट पुलिस फोर्स भी स्टेशन परिसर के अंदर और बाहर तैनात रहेगी।

 

दिल्ली स्टेशन की घटना को ध्यान में रखते हुए यह सारी तैयारियां की जा रही हैं। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा भी वाराणसी कैंट स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने काशी दौरे पर हैं। रेलवे अधिकारियों को अनुमान है कि महाकुंभ पलट प्रवाह और महाशिवरात्रि के दौरान काशी में अत्यधिक भीड़ होगी। सबसे बड़े कैंट स्टेशन से ही अधिकतर श्रद्धालु यात्रा करेंगे, इसलिए किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए रेलवे अधिक सतर्कता बरत रहा है।

 

रेल अधिकारियों के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन आम दिनों के मुकाबले ढाई से तीन गुना ज्यादा भीड़ होगी। इसको देखते हुए, कैंट स्टेशन के सामने सर्कुलेटिंग एरिया के वाहन पार्किंग को खाली कराकर होल्डिंग एरिया बनाया जा रहा है, जिसमें चार से पांच हजार यात्री आसानी से ठहर सकेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *