योगी सरकार का 9वां बजट: महिलाओं के लिए बड़े ऐलान
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपना 9वां बजट पेश किया है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। वित्तीय वर्ष 2025-2026 के इस बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। यूपी सरकार मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी देगी और युवाओं को ब्याजमुक्त लोन प्रदान किया जाएगा। साथ ही, चार नए एक्सप्रेसवे का ऐलान किया गया है और 58 नगर पालिकाओं को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा।
योगी सरकार के इस बजट में महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 96 लाख से अधिक परिवारों की महिलाओं को शामिल किया गया है। डिजिटल लेन-देन को प्रोत्साहित करने के लिए बीसीसखी योजना के तहत 39,556 बीसी सखी द्वारा 31,103 करोड़ रुपये से अधिक का वित्तीय लेन-देन किया गया और 84.38 करोड़ रुपये का लाभांश अर्जित किया गया है।
लखपति महिला योजना के तहत 31 लाख से अधिक दीदियों का चिन्हांकन किया गया है और दो लाख से अधिक महिलाएं लखपति की श्रेणी में आ चुकी हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 1.86 करोड़ लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। योगी सरकार उज्जवला योजना के लाभार्थियों को दो निशुल्क सिलिंडर वितरित कर रही है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में महिला स्वामित्व वाली प्रोड्यूसर कंपनियों के गठन के लिए महिला सामर्थ्य योजना संचालित की जा रही है।