Badass Ravikumar Day 13 Collection: बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में हर किसी को चौंकाया है

badass

हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) स्टारर फिल्म बैडएस रविकुमार जल्द ही रिलीज का दूसरा सप्ताह पूरा कर लेगी। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में हर किसी को चौंकाया है। ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स की तरफ से बैडएस रविकुमार को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला, जो इसकी कमाई में कारगर साबित हुआ।

रिलीज के 13वें दिन भी बैडएस रविकुमार ने ठीकठाक कमाई कर ली है और विक्की कौशल की छावा (Chhaava) की रिलीज के बाद भी अपनी दावेदारी पेश की है। आइए एक नजर हिमेश की इस फिल्म के लेटेस्ट कलेक्शन की तरफ डालते हैं।

हार मानने को तैयार नहीं बैडएस रविकुमार

7 फरवरी को बैडएस रविकुमार को बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। सिंगर और अभिनेता हिमेश रेशमिया के पुराने ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा माना जा रहा था कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाएगी। लेकिन बैडएस रविकुमार ने ओपनिंग डे पर करोड़ों में कमाई करके हर किसी के पूर्वानुमान एकदम गलत साबित कर दिए।

ओपनिंग वीकेंड पर बैडएस रविकुमार ने 7 करोड़ के आस-पास कलेक्शन किया और ये बता दिया कि इस मूवी में वाकई दम है। ऐसा माना जा रहा था कि विक्की कौशल की छावा की रिलीज के बाद कहीं न कहीं बैडएस रविकुमार का बॉक्स ऑफिस पर बोरिया बिस्तर पैक हो जाएगा

लेकिन रिलीज के 13वें दिन एक बार फिर से बैडएस रविकुमार ने अपनी दावेदारी पेश की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को इस मूवी ने अनुमानित 15 लाख का कारोबार किया है, जो हिमेश के स्टारडम के हिसाब से ठीकठाक माना जा रहा है। दूसरे बुधवार की कमाई को जोड़ते हुए अब बैडएस रविकुमार की नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 11 करोड़ हो गया है।

इन फिल्मों को बैडएस रविकुमार ने दी कड़ी टक्कर

बैडएस रविकुमार के साथ-साथ बीती 7 फरवरी को लवयापा और सनम तेरी कसम (Sanam Teri Kasam) को थिएटर्स में रिलीज किया गया। री-रिलीज के आधार पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हर्षवर्धन राणे की सनम तेरी कसम सबसे आगे रही है। वहीं बैडएस रविकुमार का दूसरा नंबर रहा है। जबकि लवयापा हिमेश रेशमिया की फिल्म के आस-पास भी नहीं भटक सकी है। ऐसे में ये कहा जा सकता है कि बैडएस रविकुमार ने इन दोनों फिल्मों को कड़ी टक्कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *