Sanam Teri Kasam Collection Day 13: री-रिलीज में धमाल जारी है, ताबड़तोड़ कमाई की है

Sanam Teri Kasam

निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू की जोड़ी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म सनम तेरी कसम का री-रिलीज में धमाल जारी है। बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से इस मूवी ने ताबड़तोड़ कमाई की है, उसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।

छावा (Chhaava) जैसी बड़ी रिलीज के बाद भी हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) और मावरा होकेन (Mawra Hocane) की ये रोमांटिक थ्रिलर कमाई के मामले में हार मानने को तैयार नहीं हैं। रिलीज के 13वें दिन एक बार फिर से सनम तेरी कसम ने हैरान करने वाला कलेक्शन करके दिखाया है।

13वें दिन सनम तेरी कसम की बेहतरीन कमाई

री-रिलीज के मामले में समन तेरी कसम ने कमाई का नया इतिहास लिख दिया है। बीते 7 फरवरी को वैलेंटाइन वीक के आधार पर इसे सिनेमाघरों में दोबारा उतारा गया। 9 साल पहले जो मूवी फ्लॉप रही, उसे री-रिलीज में बंपर सक्सेस मिली है और अपने धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से हर किसी को सरप्राइज किया है।

गौर किया जाए री-रिलीज में सनम तेरी कसम के 13वें दिन के बिजनेस की तरफ तो पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार दूसरे बुधवार को हर्षवर्धन राणे की इस लव स्टोरी फिल्म ने करीब 65 लाख की इनकम की है, जो वीक डे और छावा की आंधी के बीच बेहतरीन आंकड़ा है।

खास बात ये है कि 12वें की तुलना में सनम तेरी कसम के कलेक्शन में कोई भी गिरावट देखने को मिली है, जो ये बताने के लिए काफी है कि फैंस के दिलों दिमाग पर किस कदर इंदर और सरू की प्रेम कहानी का खुमार चढ़ा हुआ है। 13वें दिन की कमाई को जोड़ते हुए अब सनम तेरी कसम की री-रिलीज में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 38 करोड़ के करीब पहुंच गया है। इन आंकड़ों से इस मूवी के क्रेज का अंदाजा भी लगाया जा सकता है।

सनम तेरी कसम का कलेक्शन ग्राफ

पहला वीक- 30 करोड़

 

आठवां दिन- 2.08 करोड़

 

नौवां दिन- 1.54 करोड़

 

10वां दिन- 1.72 करोड़

 

11वां दिन- 52 लाख

 

12वां दिन- 65 लाख

 

13वां दिन- 65 लाख

 

टोटल- 37.83 करोड़

 

इस तरह से सनम तेरी कसम ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कमाई की लय को बरकरार रखा है, जोकि काबिल-ए-तारीफ माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *