Chhaava: विक्की कौशल बताते हैं कि हर सीन के लिए प्रतिदिन 6 से 8 घंटे की ट्रेनिंग होती थी

chhava_84f31152cbd0d636c61041850eabea39

सिनेमाघरों में 14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल और रश्मिका मंदानी अभिनीत फिल्म ‘छावा’ दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है। इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि पांच दिनों में ही इस फिल्म ने 165 करोड़ रूपये कमा लिए हैं। इस फिल्म को बनाने में मेकर्स को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मेकिंग का एक वीडियो अभिनेता ने शेयर किया है, जिसमें ‘छावा’ बनने की कहानी विस्तार से बताई गई है। आइए जानते हैं ‘छावा’ के बिहाइंड द सीन के बारे में

तलवारबाजी, घुड़सवारी करते दिखे विक्की कौशल..

‘छावा’ फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स द्वारा बीते मंगलवार को एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में विक्की खतरनाक एक्शन वाली सीन करते दिखाए दे रहे हैं। वीडियो में विक्की कौशल बताते हैं कि हर सीन के लिए प्रतिदिन 6 से 8 घंटे की ट्रेनिंग होती थी। घुड़सवारी, तलवारबाजी, और एक्शन सीन के लिए भी जमकर ट्रेनिंग ली। वह कहते हैं जब घर जाते थे तो उनके शरीर पर कोई न कोई कट के निशान रहते थे। इन सबके बारे में बतात हुए उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग से उनके जीवन में अनुशासन आया, जो पहले नहीं था।

शूटिंग के समय 100 किलो से ज्यादा था वजन..

विक्की कौशल ने बताया कि यह पता था कि फिल्म के लिए ज्यादा वजन के साथ अच्छी बॉडी की आवश्यकता थी। वह कहते हैं कि निर्माता लक्ष्मण उतेकर सर ने दिनेश विजान सर को फोन कर बताया कि उन्हें उनका छावा मिल गया। साथ ही विक्की बताते हैं कि शूटिंग के समय उनका वजन 100 किलो से ज्यादा था। इस फिल्म की मेहनत बॉक्स ऑफिस पर रंग ला रही है। सिर्फ पांच दिन में ही छावा ने 165 करोड़ रूपये का कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म की स्टार कास्ट

फिल्म ‘छावा’ में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना भी हैं। वह छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी की भूमिका में हैं। वहीं आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, प्रदीप राम सिंह रावत, संतोष जुवेकर, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी जैसे कलाकार भी इस फिल्म में हैं। साथ ही औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना नजर आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *