Saharanpur: सड़क हादसे में घायल दंपती, मौका पाकर पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या

pngtree-crime-scene-do-not-cross-murder-scene-danger-zone-photo-image_20440426

हरादून हाईवे पर सोमवार को सड़क हादसे में मृत क्रेटा कार सवार अना शरीफ (27) की मौत हादसे से नहीं हुई थी। उसका गला घोंटा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। पति सहित चार ससुरालियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में लाल पुल के पास मंगलवार दोपहर एक बजे क्रेटा कार दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली थी। ऐसा प्रतीत होता था कि कार की किसी अन्य वाहन से टक्कर हुई है।

कार में देवबंद के मोहल्ला अबूलमाली बड़ा दरवाजा निवासी अना शरीफ मृत पड़ी थी, जबकि समीर गंभीर हालत में पड़ा था। समीर को राहगीरों ने देहरादून अस्पताल में भर्ती कराया था।

अना शरीफ के शव का पंचनामा भर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया था। मंगलवार को उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, जिसमें उसकी मौत की वजह गला घुटने से होना बताई गई थी।

इसके बाद मृतका के पिता हरिद्वार के रुड़की निवासी चांद उस्मानी मायके पक्ष के अन्य लोगों के साथ थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर अना के पति समीर सहित उसकी सास अफ्शा, ससुर जमाल नासिर और देवर सनफ पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया।
पिता ने बताया कि अना की शादी साढ़े तीन साल पहले दहेज देकर समीर के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुराली कार लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। दवाई दिलाने के बहाने देहरादून ले जाते वक्त उनकी बेटी की हत्या कर दी।

उधर, सीओ बेहट अभितेष सिंह ने बताया कि शुरू से ही मामला संदिग्ध लग रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने तथा अन्य कारणों से मौत होने की पुष्टि हुई है। दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *