बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने मनीष सिसोदिया पर ऑफिस की संपत्ति चोरी करने का आरोप लगाया

कुर्सी, AC, TV सब उठा ले गए मनीष सिसोदिया...', विधायक दफ्तर का वीडियो शेयर  कर रविंद्र नेगी ने लगाया आरोप - delhi election AC TV tables chairs fans  stolen Patparganj MLA Ravinder

दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण की तैयारी तेज हो गई है। 20 फरवरी को रामलीला मैदान में बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण होगा, लेकिन इससे पहले पटपड़गंज से बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के पुराने दफ्तर को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। नेगी ने आरोप लगाया कि सिसोदिया के ऑफिस से कुर्सियां, टीवी, साउंड सिस्टम, सोफा, टेबल और एसी गायब हो गए हैं।

बीजेपी विधायक ने एएनआई से बात करते हुए कहा कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस ऑफिस में 12 साल तक काम किया था, जो कि PWD द्वारा बनाया गया था। इस कार्यालय में विभिन्न विभागों द्वारा फर्नीचर और अन्य चीजें उपलब्ध कराई गई थीं। लेकिन जब PWD ने यह ऑफिस मुझे सौंपा, तो इसमें से लगभग 250 कुर्सियां, टीवी, साउंड सिस्टम, सोफा, टेबल और एसी गायब थे।

दरवाजे और एडजस्ट पंखे भी गायब:
नेगी ने आगे कहा कि दफ्तर से दरवाजे और एडजस्ट पंखे भी गायब हैं। यह सभी वस्तुएं सरकार की संपत्ति थीं और इनका यहीं रहना उनका कर्तव्य था। यह एक सरकारी कार्यालय था, लेकिन इसका उपयोग चुनावी उद्देश्यों के लिए किया गया था। चुनाव के दौरान यहां बैठकें आयोजित की जाती थीं। नेगी ने यह भी आरोप लगाया कि सिसोदिया और उनकी पार्टी ने संविधान का पालन नहीं किया।

बीजेपी विधायक की साफ-सफाई करते हुए तस्वीरें:
बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने इस बंगले की साफ-सफाई भी करवाई, और वह खुद भी इसमें नजर आए। पीडब्ल्यूडी ने यह बंगला नेगी को सौंप दिया है, और अब यह उनका आधिकारिक आवास बनेगा।

मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज सीट छोड़ी थी:
इस बार के विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज की सीट छोड़कर जंगपुरा से चुनाव लड़ा था। पार्टी ने सिसोदिया की जगह पटपड़गंज से अवध ओझा को टिकट दिया था, लेकिन अवध ओझा को हार का सामना करना पड़ा। वहीं, बीजेपी के रविंदर सिंह नेगी करीब 29 हजार वोटों से जीतने में सफल रहे, जबकि मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट पर हार का सामना करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *