तेजस्वी यादव के बयान पर ललन सिंह का पलटवार, पूछा- लालू यादव को किस बात के लिए मिले भारत रत्न?

तेजस्वी के मंसूबे पूरे नहीं होंगे, बस ख्याली पुलाव पकाते रहे जाएंगे', ललन  सिंह ने किया पलटवार - India TV Hindi

 

 

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को सीतामढ़ी में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग आज लालू यादव का विरोध कर रहे हैं, वही कल उन्हें भारत रत्न देंगे। इस बयान पर अब जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कड़ा पलटवार किया है।

पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ललन सिंह ने कहा, “लालू यादव को आखिर किस बात के लिए भारत रत्न मिलना चाहिए? बिहार को बर्बाद करने के लिए या अपराधियों का राज कायम करने के लिए?” उन्होंने 1990 से 2005 के बीच बिहार की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय बिहार में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं थी।

 

चारा घोटाले के लिए भारत रत्न दें: ललन सिंह

ललन सिंह ने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, स्लेट घोटाला समेत कई घोटाले हुए। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, “क्या इन्हीं सब कामों के लिए लालू यादव को भारत रत्न दिया जाना चाहिए?”

 

नीतीश सरकार में बिहार का विकास

उन्होंने बिहार की वर्तमान स्थिति पर बात करते हुए कहा कि जब आरजेडी की सरकार थी, तब न तो सड़कें थीं, न बिजली और न ही कानून-व्यवस्था। उस समय बिहार का सालाना बजट मात्र 25-28 हजार करोड़ रुपये था, जबकि आज यह 270 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। ललन सिंह ने कहा कि यह कोई पेड़ नहीं था, जिस पर खाद-पानी डालकर बजट बढ़ाया गया, बल्कि नीतीश कुमार ने ईमानदारी से जनता के पैसे को विकास कार्यों में लगाया।

 

‘कुंटलिया बाबा’ बनने का जिक्र

ललन सिंह ने लालू राज के दौरान आई बाढ़ का जिक्र करते हुए कहा कि तब जानवरों के चारे का घोटाला किया गया था। लेकिन जब 2006-07 में बिहार में बाढ़ आई, तो नीतीश कुमार ने हर प्रभावित परिवार तक एक क्विंटल अनाज पहुंचाया। इसी वजह से मिथिलांचल के लोग उन्हें ‘कुंटलिया बाबा’ कहने लगे थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *