Kotdwar News: वनकर्मियों का धरना जारी, पांचवें दिन भी प्रदर्शन जारी

Kotdwar News: वनकर्मियों का धरना जारी, पांचवें दिन भी प्रदर्शन जारी

वन आरक्षियों और वन बीट अधिकारियों ने दो सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को पांचवें दिन भी लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार के कैंप कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने विभाग और शासन पर मांगों की लगातार अनदेखी का आरोप लगाया है।

वन आरक्षी/वन बीट अधिकारी संघ से जुड़े भूमि संरक्षण वन प्रभाग, लैंसडौन, लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार और कालागढ़ टाइगर रिजर्व वन प्रभाग लैंसडौन के वन आरक्षी और वन बीट अधिकारी लैंसडौन वन प्रभाग के कैंप कार्यालय में एकत्र हुए। यहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। धरनास्थल पर हुई सभा में संघ के अध्यक्ष राकेश वेदवाल ने कहा कि उनके आंदोलन को पांच दिन बीत चुके हैं, लेकिन शासन ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की।

कहा कि मांगों को लेकर शासन और संघ के बीच विगत 14 फरवरी को हुई वार्ता भी विफल रही। सहायक कर्मचारी संघ लैंसडौन के अध्यक्ष महिपाल सिंह नेगी, वरिष्ठ सलाहकार हरक सिंह दानू, मीडिया प्रभारी राहुल चमोली ने धरना स्थल पर पहुंचकर वन आरक्षियों को समर्थन दिया।

धरना प्रदर्शन करने वालों में वन बीट अधिकारी संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष काका कश्यप, लैंसडौन शाखा के महामंत्री कुलदीप नेगी, वरिष्ठ सलाहकार रश्मि खत्री, कालागढ़ शाखा के अध्यक्ष राकेश मोहन जोशी माैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *