दिल्ली में आम आदमी पार्टी को झटका: तीन निगम पार्षद बीजेपी में शामिल
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। शनिवार को पार्टी के तीन निगम पार्षद—अनीता बसोया, निखिल चपराना और धर्मवीर—भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए। अनीता बसोया एंड्रयूज गंज, निखिल चपराना बदरपुर, और धर्मवीर आरके पुरम के निगम पार्षद हैं। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इन पार्षदों का पार्टी में स्वागत किया।
दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी
हाल ही में संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 27 साल बाद राजधानी में बीजेपी की सत्ता में वापसी हुई है, जिससे आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब पार्टी के कई पार्षद और विधायक बीजेपी का दामन थाम रहे हैं, जिसे AAP की हार का बड़ा असर माना जा रहा है।
दिल्ली में बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार?
बीजेपी की यह बढ़त दिल्ली में उसकी “ट्रिपल इंजन सरकार” की ओर इशारा कर रही है। विधानसभा में जीत के बाद अब दिल्ली नगर निगम में भी सत्ता परिवर्तन तय माना जा रहा है। मार्च के आखिर में होने वाले मेयर चुनाव में बीजेपी की जीत लगभग तय मानी जा रही है। अब तक आम आदमी पार्टी के 12 पार्षद बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, जिससे एमसीडी में भी बीजेपी की सरकार बनने की संभावना बढ़ गई है।
विधानसभा चुनाव से पहले भी कई विधायक हुए थे बागी
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भी आम आदमी पार्टी के छह विधायक बीजेपी में शामिल हो चुके थे। टिकट कटने से नाराज होकर बागी हुए इन विधायकों में जनकपुरी से राजेश ऋषि, पालम से भावना गौड़, बिजवासन से बीएस जून, आदर्श नगर से पवन शर्मा, कस्तूरबा नगर से मदनलाल और त्रिलोकपुरी से रोहित महरौलिया शामिल थे। इनके साथ ही पूर्व विधायक विजेंद्र गर्ग, निगम पार्षद अजय राय और सुनील चड्डा भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
दिल्ली में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि आम आदमी पार्टी मात्र 22 सीटों तक सिमट गई। अब सबकी नजर इस बात पर है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा।