अल्मोड़ा: पांडेखोला और स्यालीधार के जंगलों में भयानक आग

अल्मोड़ा: पांडेखोला और स्यालीधार के जंगलों में भयानक आग

अल्मोड़ा। पांडेखोला और स्यालीधार के जंगलों में बृहस्पतिवार को आग लग गई। आग लगने से आबादी क्षेत्र में आग पहुंचने का खतरा बढ़ गया। सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों ने डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया।

पांडेखोला दीनदयाल पार्क के पास जंगल में बृहस्पतिवार को आग लग गई। हवा चलने पर आग जंगल में तेजी से फैलती रही। आग के आबादी क्षेत्र में पहुंचने का खतरा बढ़ गया। इससे लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने दोपहर 2:20 बजे फायर स्टेशन को जंगल में आग लगने की सूचना दी।

अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र के नेतृत्व में फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची। तीन हॉज पाइप लगाकर आग बुझाना शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया।

इससे पूर्व मानसखंड विज्ञान केंद्र स्यालीधार के पास जंगल में आग सुलग गई। दोपहर 1:54 बजे एक व्यक्ति ने फायर स्टेशन को आग लगने की सूचना दी। सूचना के बाद फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची। एक घंटे बाद आग पर काबू पाया।

इधर धार की तूनी से नीचे सीएमओ ऑफिस के पास लगी आग को भी बुझाया गया। आग बुझाने में फायरमैन अजब सिंह, ओम प्रकाश, फायर सर्विस चालक योगेश शर्मा, उमेश सिंह, महिला फायरमैन आकांक्षा डसीला, पूजा, भावना, लीला, इंदु शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *