भाई की गंदी नजर…तीन छात्राओं संग करता रहा घिनाैना काम

एटा के रिजोर थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। तीन किशोरियों को अकेले में ले जाकर उनका भाई ही अश्लील हरकतें करता था। स्कूल में मिशन शक्ति के तहत पहुंची महिला आरक्षी को किशोरियों ने आपबीती बताई। इसके बाद दूसरे भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई और आरोपी को जेल भेजा गया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन बहनें एक स्कूल में पढ़ती हैं। यहां पिछले दिनों मिशन शक्ति के तहत शिविर लगाया गया। महिला आरक्षियों ने छात्राओं को विभिन्न जानकारियां देकर जागरूक किया। साथ ही सभी को संदेश दिया कि अपने प्रति हो रहे अपराधों पर चुप न रहें, खुलकर इसका विरोध और शिकायत करें।