Champawat News: तीन महिला राफ्टरों ने बढ़ाया चंपावत का मान

लोहाघाट (चंपावत)। उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत टनकपुर में आयोजित रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता में रियल एडवेंचर की महिला राफ्टरों ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन रजत पदकों के साथ महिला
वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर चंपावत जिले और राज्य का नाम रोशन किया है।
रियल एडवेंचर के निदेशक आशीष जोशी ने बताया कि
उत्तराखंड राज्य की महिला टीम में शामिल रियल एडवेंचर चंपावत जिले की तीन प्रतिभागी बबीता कठायत, नेहा पुजारी और पूजा बिष्ट, अल्मोड़ा की बबीता गोस्वामी, कल्पना बोरा, टिहरी गढ़वाल की अनीशा भंडारी शामिल थीं।
बताया कि महिला टीम ने पूर्व में भी विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई पदक जीते हैं।