मोतिहारी में अज्ञात वाहन की ठोकर से अधेड़ व्यक्ति की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया प्रदर्शन

Tragic Road Accident Tempo Driver Dies Seven Injured Due to Dense Fog अज्ञात  वाहन की चपेट में आने से टेम्पो चालक की मौत,छह गंभीर, Motihari Hindi News -  Hindustan

 

 

मोतिहारी में ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर पर बथना के मदर डेयरी के समीप गुरुवार सुबह अज्ञात वाहन की ठोकर से 55 वर्षीय शंभू महतो की मौत हो गई। इस दुखद घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव को एनएच पर रखकर जाम कर दिया, जिससे आवागमन पूर्णतः ठप हो गया।

 

जानकारी के अनुसार, शंभू महतो सुबह सड़क किनारे शौच के बाद घर लौट रहे थे, जब सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी और फरार हो गया। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इस खबर के गांव में फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे और एनएच की दोनों लेनों को जाम कर दिया।

 

ग्रामीण मृतक के परिवार के लिए मुआवजे की मांग कर रहे थे। देखते-देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष खालिद अख्तर, बीजेपी नेता जटाशंकर सिंह, अभय सिंह, चांद खां, रमेश महतो, चंदन कुमार शर्मा, गरीब राय और बच्चा सिंह के तीन घंटे के समझाने के बाद जाम हटाया गया। थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

मृतक की पत्नी कुंती देवी का रो-रो कर बुरा हाल था, जबकि उसकी मुस्मात पुत्री भी रो-रो कर बेहोश हो गई थी, जिसका भरण पोषण पिता की कमाई से ही होता था। मृतक के दो पुत्र और तीन पुत्रियों में से एक पुत्र और दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। एक मुस्मात बेटी का पोषण मृतक ही करता था। ग्रामीण चंदन कुमार शर्मा ने बताया कि शंभू महतो खेतीबाड़ी से अपने परिवार का पोषण करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *