Rishikesh News: मरीज के साथ भीड़ देख प्रभारी सीएमओ ने जताई नाराजगी

डीएम सविन बंसल के निर्देश पर प्रभारी सीएमओ और एसडीएम ने एसपीएस राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। प्रसवोत्तर कक्ष में मरीज के साथ ज्यादा लोगों को देखकर प्रभारी सीएमओ काफी नाराज हुई। सफाई व्यवस्था को लेकर नर्सिंग अधिकारी को जमकर फटकार लगाई।
प्रभारी सीएमओ डाॅ. वंदना सेमवाल एवं एसडीएम स्मृता परमार ने आइसीयू, लेबर रूम, सिजेरियन रूम आदि में व्यवस्था देखी और प्रसवोत्तर कक्ष आदि का निरीक्षण किया। प्रसवोत्तर कक्ष में एक मरीज के साथ ज्यादा अटेंडेंट मिलने पर नाराजगी जताई।
भारी सीएमओ ने कहा कि इससे जच्चा-बच्चा को इंफेक्शन फैलने का खतरा रहता है। मरीज के साथ एक ही अटेंडेंट रहे। खासतौर से प्रसवोत्तर वार्ड में इस व्यवस्था को पूरी तरह से लागू किया जाए। आशा कार्यकर्ता को एप्रन पहनकर रहना होगा। साथ ही अस्पताल का अन्य स्टाफ भी अपना आई कार्ड अपने गले में लटकाकर रखेगा।
कहा कि कई बार अस्पतालों में अनाधिकृत लोगों के आने की शिकायत रहती है। अस्पताल से जुड़े लोग अपनी ड्रेस में रहेंगे तो इससे उनकी पहचान आसानी से हो जाएगी। प्रभारी सीएमओ और एसडीएम स्मृता परमार ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर भी तैयारी की जा रही है। ऋषिकेश यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण केंद्र है। सफाई व्यवस्था को लेकर अस्पताल का बचाव कर रही एक नर्सिंग अधिकारी को एसडीएम ने जमकर फटकार लगाई।
एसडीएम ने नर्सिंग अधिकारी को बचाव करने के बजाय अस्पताल के वार्ड में सफाई व्यवस्था बनाने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद सीएमओ और एसडीएम ने सीएमएस कार्यालय में अस्पताल की समस्याओं पर चर्चा की। इस मौके पर सीएमएस डाॅ. पीके चंदोला, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट मुकेश पांडेय आदि मौजूद रहे।