दुष्कर्म और जालसाजी के आरोप में घिरे 25 पुलिसकर्मियों पर चार्जशीट, ACP से DCP स्तर के अफसर कर रहे जांच

कानपुर में दुष्कर्म, जालसाजी व धमकी जैसे संगीन आरोपों में घिरे कमिश्नरी पुलिस के 25 कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हो गई है। ये जांचें इन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद शुरू हुई है। पुलिस कमिश्नर ने एसीपी से लेकर डीसीपी स्तर के अधिकारियों को जांच सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ज्वाइंट सीपी आगे की कार्रवाई करेंगे।
पुलिस रिकार्ड के अनुसार पिछले साल एक जनवरी से 31 दिसबंर के बीच पुलिस कमिश्नर ने दुष्कर्म, जालसाजी, धमकी, वसूली समेत अन्य आरोपों में लिप्त 25 पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही विभागीय जांच भी शुरू कराई है। इसमें शहर विभिन्न थानाक्षेत्रों और कार्यालयों में तैनात रहे 11 दरोगा, पांच हेड कांस्टेबल व नौ कांस्टेबल शामिल हैं।