Chhaava Advance Collection:रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना दिया है

हिंदी मीडियम और मिमी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके लक्ष्मण उतेकर साल 2025 में अपनी आगामी फिल्म छावा (Chhaava) से तूफान लाने वाले हैं। तीन दिन में सिनेमाघरों में उतर रही उनकी फिल्म छावा ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर दबदबा बना दिया है।
14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही छावा को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है। हिस्टोरिकल एपिक ड्रामा को देखने के लिए दर्शकों के बीच इतना क्रेज है कि लोगों ने रिलीज से पहले ही एडवांस में बुकिंग करना शुरू कर दिया है। 9 फरवरी को ही छावा की एडवांस बुकिंग शुरू हुई थी और मात्र दो दिन के अंदर इसने करोड़ों रुपये छाप लिए हैं।
छावा ने बॉक्स ऑफिस पर दिखाया दम
जब मेकर्स ने अनाउंस किया था कि उन्होंने छावा की एडवांस बुकिंग ओपन कर दी है, तब कुछ ही घंटों में लाखों के टिकट्स बिक गए थे। एक दिन में यह आंकड़ा विक्की कौशल की फिल्म ने 2 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। अब दूसरे दिन में भी छावा ने कोहराम मचा दिया है।