आयकर घोटाले में CBI जांच के घेरे में निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल
आयकर विभाग की ‘फेसलेस स्कीम असेसमेंट’ हेराफेरी मामले में वाल्मीकि नगर से निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी दिनेश कुमार अग्रवाल समेत कई बड़े अधिकारी सीबीआई की
जांच के घेरे में आ गए हैं। इनमें एक मौजूदा उपायुक्त पद पर तैनात IRS अधिकारी, आयकर विभाग के दो इंस्पेक्टर, और पांच चार्टर्ड अकाउंटेंट शामिल हैं। सीबीआई को पुख्ता सबूत मिले हैं कि इन अधिकारियों ने दिनेश अग्रवाल की मदद से अवैध रूप से बड़ी रकम कमाई। इस घोटाले की गंभीरता को देखते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी इसकी जांच कर सकता है, क्योंकि दिनेश अग्रवाल के खाते में भारी मात्रा में बेहिसाब पैसे का लेनदेन पाया गया है।
सीबीआई को छापेमारी में मिले अहम दस्तावेज
गुरुवार को सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि इस घोटाले में दिनेश अग्रवाल की मुख्य भूमिका थी। उन्होंने उपायुक्त के साथ मिलकर इस हेराफेरी को अंजाम दिया।
CBI तह तक पहुंचने में जुटी
सूत्रों के अनुसार, इस घोटाले में करोड़ों की हेराफेरी की गई है और इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। सीबीआई की टीम फिलहाल इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सभी दोषियों को सामने लाया जा सके।
18 स्थानों पर की गई थी छापेमारी
इस घोटाले में सीबीआई ने दिल्ली, मुंबई, ठाणे, पश्चिमी चंपारण, बेंगलुरु और कोट्टायम समेत 18 अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की। लोकसभा चुनाव 2024 में वाल्मीकि नगर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे दिनेश कुमार अग्रवाल के घर और दफ्तर की भी तलाशी ली गई।