मिल्कीपुर उपचुनाव: भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान की ऐतिहासिक जीत

मिल्कीपुर में लहराया भगवा: 61,710 वोटों से जीते भाजपा के चंद्रभान पासवान,  हारे तो घर से बाहर नहीं आए सपा प्रत्याशी - Bharat Express Hindi

 

अयोध्या जिले की मिल्कीपुर सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद को 61,639 मतों से करारी शिकस्त दी है। 30वें और अंतिम राउंड की मतगणना के बाद चंद्रभानु पासवान को 1,45,893 वोट मिले, जबकि सपा उम्मीदवार अजीत प्रसाद को 84,254 वोट ही प्राप्त हुए। इस तरह भाजपा ने भारी बहुमत से यह सीट जीत ली।

 

जनता के विश्वास की जीत

भाजपा की इस जीत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता और विकास कार्यों पर जनता के भरोसे की पुष्टि माना जा रहा है। भाजपा नेता और महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने इस ऐतिहासिक जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि “मिल्कीपुर की जनता ने पीएम मोदी और सीएम योगी की नीतियों पर भरोसा जताया है।”

 

दिल्ली में भी भाजपा की लहर

अपर्णा यादव ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की सफलता पर भी कार्यकर्ताओं और जनता को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा को सरकार बनाने का अवसर देकर विकास और सुशासन के प्रति अपना समर्थन जताया है।

राजनीतिक असर

  • भाजपा की यह भारी जीत आगामी चुनावों के लिए संकेत है कि जनता अभी भी मोदी-योगी की जोड़ी में विश्वास रखती है।
  • मिल्कीपुर में जीत से भाजपा को लोकसभा चुनाव में फायदा मिल सकता है।
  • सपा के लिए यह हार बड़े मंथन का विषय होगी, क्योंकि पीडीए फार्मूला भी इस बार कारगर साबित नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *