बरेली सड़क हादसा: शादी के बाद मिठाई लेने निकले दूल्हे की मौत, परिवार में मातम
Mansi Mishra February 8, 2025
Bareilly Road Accident: यूपी के बरेली में एक दर्दनाक हादसे में शादी के बाद मिठाई लेने निकले दूल्हे सतीश की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक ढाबे के पास हुआ, जब कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
खुशियां बदल गईं मातम में, दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल
इस दर्दनाक हादसे ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। शुक्रवार रात आईसीयू में भर्ती सतीश ने दम तोड़ दिया। दूल्हे की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। दुल्हन स्वाति बेहोश हो गई, और घर में मातम पसर गया।
शादी के बाद मिठाई लेने जा रहा था दूल्हा
ठाकुरद्वारा निवासी रामसहाय का बेटा सतीश दिल्ली में कपड़ों की दुकान पर काम करता था। उसकी शादी गुरुवार को मीरगंज के गांव संग्रामपुर निवासी स्वाति से हुई थी। विवाह की रस्मों के बाद जब रिश्तेदारों को लौटना था, तो सतीश अपने फुफेरे भाई सचिन (20), बहन के देवर विजनेश (25), दोस्त रोहित (20) और एक अन्य के साथ मिठाई लेने निकला था।
खड़े ट्रक से टकराई कार, दूल्हे समेत दो की मौत
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में उनकी कार एक ढाबे के पास खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में विजनेश की मौके पर ही मौत हो गई। सतीश और रोहित को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार रात सतीश ने दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।