Karol Bagh Election Result 2025 Live: आप के विशेष रवि बनाम भाजपा के दुष्यंत गौतम, कौन बना रहा बढ़त

delhi election

election news cover delhi ncr

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर शुरुआती रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिल गया है। दिल्ली की करोब बाग सीट आरक्षित सीट है। करोल बाग सीट पर आम आदमी पार्टी की ओर से विशेष रवि, भाजपा की ओर से दुष्यन्त गौतम और कांग्रेस ने राहुल कुमार धनक चुनावी मैदान में उतारा है। मतगणना के रुझानों में भाजपा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम चौथी बार करोल बाग सीट पर सेंघमारी करने में सफल होता दिखाई दे रहा है।

अभी वर्तमान में विशेष रवि इस सीट से विधायक हैं। वह लगातार तीसरी बार इस सीट से विधायक रह चुके हैं। करोल बाग सीट पर दो राउंड के बाद भाजपा के दुष्यंत गौतम चार हजार वोट से पीछे चल रहे हैं।

पार्टी कौन आगे और पीछे
आम आदमी पार्टीआगे
कांग्रेसपीछे
भाजपा पीछे
अन्य

दिल्ली में 60 फीसदी से ज्यादा हुआ था मतदान
दिल्ली की 70 सीटों पर कुल 1.56 करोड़ मतदाताओं में से 60.54 फीसदी ने मतदान हुआ। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जुड़े अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि 5 हजार कर्मचारियों को तैनात किया है। इनमें मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो ऑब्जर्वर, सांख्यिकी कर्मचारी और अन्य सहायक स्टाफ आदि शामिल हैं। इसके अलावा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच वीवीपैट मशीनों की पर्चियों की गिनती रैंडम की जाएगी। जिससे किसी भी तरह की गड़बड़ी का आकलन आदि भी किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *