Vidaamuyarchi Box Office Day 2: सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसका सीधा असर मूवी के बिजनेस पर दिखा

Vidaamuyarchi Box Office Day 2 (1)

 पुष्पा 2 की आंधी के बाद बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने एक और फिल्म रिलीज हो गई है। अजित कुमार की फिल्म ‘विदामुयार्ची’ का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी थी जिसका सीधा असर मूवी के बिजनेस पर दिखा। आइए एक नजर फिल्म की कलेक्शन रिपोर्ट पर डालते हैं।

दूसरे दिन इतना हुआ फिल्म का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का रिकॉर्ड रखने वाली वेबसाइट Bollymoviereviwez के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन तमिलनाडु में 26.15 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं पैन इंडिया ग्रॉस इसने 33 करोड़ रुपए कमाये थे। वहीं पहले दिन दुनियाभर से इसे 48.45 करोड़ का फायदा मिला था। इसके बाद दूसरे दिन की कमाई की रिपोर्ट कहता है कि ‘विदामुयार्ची’ ने बॉक्स ऑफिस पर 8 से 9 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।  वर्ल्डवाइड दूसरे दिन अजित कुमार की फिल्म ने ग्रॉस 14 से 15 करोड़ रुपए कमा डाले हैं।
वहीं अब तक के कुल कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने भारत में 34 से 35 करोड़ का आंकड़ा टच कर लिया है। दुनियाभर में भी इसने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए टोटल 63.45 करोड़ कमा लिए हैं। कमाी की रफ्तार अगर यही रही तो जल्दी ही फिल्म अपना बजट निकालने में सफल हो जाएगी। Bollymoviereviwez की खबर के अनुसार, ‘विदामुयार्ची’ को 185 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

विदामुर्याची के बारे में…

अजीत कुमार की तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म विदामुर्याची 1997 में रिलीज हुई अमेरिकन फिल्म ‘ब्रेकडाउन’ का रीमेक है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, फिल्म का निर्देशन पहले साउथ की मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा के पति विग्नेश शिविन करने वाले थे, लेकिन बाद में मूवी मगिज थिरुमेनी के कोटे में चली गई। फिल्म लाइका प्रोडक्शंस के बैनर तले सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित है। फिल्म में अजित के अलावा त्रिशा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

पुष्पा 2 के बाद विदामुर्याची दिखाएगी जादू?

अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने भारत के साथ विदेशों में भी अपना जबरदस्त जलवा दिखाया है। इस मूवी के बाद साउथ फिल्मों की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी। ऐसा लग रहा था कि अब बॉक्स ऑफिस पर केवल साउथ की मूवीज का जलवा दिखेगा। मगर राम चरण की गेम चेंजर समेत कई फिल्मों के कलेक्शन काफी निराशाजनक रहे। हालांकि अजित कुमार की फिल्म ने एक नई उम्मीद दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *