एसीबी ने अरविंद केजरीवाल को भेजा नोटिस, चुनाव से पहले सियासत गरमाई

भाजपा पर 15 करोड़ की खरीद-फरोख्त का आरोप, जांच के आदेश

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना से पहले सियासी माहौल गर्म हो गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर उनके उम्मीदवारों को खरीदने की कोशिश का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने AAP के 16 उम्मीदवारों को 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर देकर पार्टी बदलने का दबाव डाला।

 

इस बयान के बाद भाजपा ने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) को पत्र लिखकर जांच की मांग की, जिसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने इस मामले में जांच शुरू कर दी।

 

केजरीवाल के घर पहुंची ACB टीम, नोटिस जारी

ACB की एक टीम अरविंद केजरीवाल के आवास पर जांच के लिए पहुंची, लेकिन काफी देर इंतजार के बाद लौट गई। इसके बाद केजरीवाल को आधिकारिक नोटिस जारी कर पूछा गया कि किन-किन उम्मीदवारों को 15 करोड़ रुपये का ऑफर मिला था।

नोटिस में उन 16 उम्मीदवारों की पूरी जानकारी मांगी गई है, जिन्हें कथित तौर पर भाजपा ने फोन कर ऑफर दिया था।

केजरीवाल का दावा: ‘भाजपा खरीद-फरोख्त में लगी है’

अरविंद केजरीवाल ने एक्स (Twitter) पर पोस्ट कर कहा:

“कुछ एजेंसियों के मुताबिक, भाजपा को 55+ सीटें मिल रही हैं, फिर भी हमारे 16 उम्मीदवारों को फोन कर 15-15 करोड़ रुपये ऑफर किए जा रहे हैं। अगर उन्हें जीत का भरोसा है, तो फिर ये खरीद-फरोख्त क्यों?”

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 6, 2025

आप का जवाब: ‘नोटिस का कानूनी जवाब देंगे’

AAP के लीगल हेड संजीव नासियार ने कहा:

“ACB की टीम बिना किसी स्टैंप या दस्तावेज के 1.5 घंटे तक बैठी रही। ऊपर से आदेश मिलने के बाद बाहर से नोटिस मंगवाया गया। हमने नोटिस स्वीकार कर लिया है और इसका कानूनी जवाब देंगे।”

संजय सिंह का पलटवार: ‘भाजपा सबसे भ्रष्ट पार्टी’

AAP सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा:

“भाजपा देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है, जो विधायकों की खरीद-फरोख्त करती है। इन्होंने महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश की सरकारें गिराईं। हमने जांच की मांग की है और वो नंबर भी दिए हैं, जिनसे फोन आए थे।”

भाजपा का पलटवार: ‘AAP ने हार मान ली है’

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा:

“AAP पहले से ही हार मान चुकी है। अब वे कहेंगे कि ईवीएम खराब थी। इसकी जांच होनी चाहिए और झूठ बोलने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा:

“केजरीवाल का यह आरोप भी उसी तरह का है, जैसे उन्होंने यमुना के पानी में जहर होने का दावा किया था। अब जब जांच का सामना करना पड़ रहा है, तो उनकी हवा निकल रही है।”

क्या होगा अगला कदम?

ACB अब AAP द्वारा दिए गए फोन नंबरों और उम्मीदवारों की लिस्ट की जांच करेगी। इस विवाद के बीच दिल्ली की राजनीति में भारी उथल-पुथल मच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *