दोस्त की ब्लैकमेलिंग से परेशान छात्रा ने अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, मामला दर्ज

crimescene

अलीगढ़ महानगर के स्वर्ण जयंती नगर इलाके में एक स्नातक छात्रा ने जान देने के इरादे से अपार्टमेंट में दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। तीन दिन पहले हुई इस दुर्घटना में घायल छात्रा को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं छात्रा की मां ने छात्रा के दोस्त पर ब्लैकमेल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि इसी से आहत होकर छात्रा ने जान देने की कोशिश की है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

क्वार्सी के पॉश एरिया स्वर्ण जयंती नगर के एक अपार्टमेंट की युवती शहर के एक कॉलेज से बीकॉम द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रही है। छात्रा की मुलाकात साथ में ही पढ़ने वाले मां की सहेली के बेटे से हो गई। दोनों के बीच दोस्ती हो गई।
दोनों की फोन पर लंबी बातचीत होने लगी। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर छात्रा का मानसिक व शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। छात्रा की मां ने मोबाइल पर चैट देखी तो दोनों के संबंधों के बारे में जानकारी हुई। परिजनों ने छात्रा पर बंदिशें लगाना शुरू कर दिया।

उधर, छात्रा के परिजनों ने आरोपी युवक के घर पर भी मोबाइल से मैसेज भेजने की शिकायत कर दी। इसके बाद छात्रा ने दूरी बनाने का वायदा तो किया। मगर फिर से आरोपी ने छात्रा की फर्जी आईडी बना ली और उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
यहां तक कि उसके आपत्तिजनक फोटो वायरल कर देगा। युवक की इस हरकत से तंग आकर 4 फरवरी सुबह छात्रा ने अपार्टमेंट की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी। गंभीर हालत में छात्रा को रामघाट रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ सिविल लाइंस अभय कुमार पांडेय ने बताया कि पीडि़ता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी यशवेंद्र भारद्वाज निवासी रॉयल हॉम्स, तालानगरी, हरदुआगंज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में गहनता से जांच की जा रही है। घायल छात्रा का अभी निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। हालत खतरे से बाहर है।

पहले शुगर की दवा भी खाई थी छात्रा ने
मुकदमे में इस बात का भी उल्लेख है कि छात्रा को जब खुद छात्र की मां व परिवार ने यह जानकारी दी कि उनके बेटे के अन्य छात्राओं से भी संबंध रह चुके हैं। यह अच्छा लड़का नहीं है। तो छात्रा ने खुद को रिजर्व कर लिया। मगर वह इस बात से आहत हुई कि उसने झूठ बोला है। बाद में आरोपी ने दूसरी आईडी से यह कहते हुए फिर से बातचीत शुरू की कि वह उससे प्यार करता है।

कभी गलत नहीं करेगा। जब छात्रा दूरी बनाए रही तो उसने धमकी देना शुरू कर दिया। इससे आहत छात्रा ने पहले घर में रखीं शुगर की दवाएं अधिक मात्रा में खा लीं, जिससे उसका शुगर का स्तर गिर गया। तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सक की सलाह ली गई। इधर, बता दें कि आरोपी की मां व छात्रा की मां दोनों साथ ही पढ़ाती रही हैं। दोनों परिवारों में अच्छे संबंध भी रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *