Deva Day 6 Collection: पुलिस ऑफिस देव के किरदार में अभिनेता को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

06_02_2025-deva_day_6_collection_23879447

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की मच अवेटेड फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पुलिस ऑफिस देव के किरदार में अभिनेता को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को औसतन ओपनिंग मिली। अक्षय कुमार स्टारर स्काई फोर्स ने देवा को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, कमाई के आंकड़े को देखकर कहा जा सकता है कि शाहिद की फिल्म इतनी जल्दी हार मानने के मूड में नहीं है।

कॉप मूवी देवा में शाहिद के साथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े को भी लीड रोल में देखा गया। उन्होंने एक निडर रिपोर्टर की भूमिका निभाई है, जो किसी से जरूरी सवाल पूछने से नहीं घबराती। शाहिद और पूजा की जोड़ी ने प्रशंसकों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने का काम जरूर किया है। फिलहाल, लोगों में ‘कबीर सिंह’ जैसी दीवानगी देखने को नहीं मिल रही। पहले दिन 5.5 करोड़ के साथ फिल्म ने टिकट खिड़की पर खाता खोला। अब छठे दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ चुका है।

बुधवार को फिल्म की कुल कितनी कमाई हुई?

देवा फिल्म ने अक्षय की स्काई फोर्स से ज्यादा कलेक्शन बुधवार को किया है। अक्की की मूवी ने 13वें दिन 1.60 करोड़ का कलेक्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद कपूर की फिल्म ने 6वें दिन 2.4 करोड़ का कलेक्शन (Deva Day 6 Box Office Collection) किया है। इससे पहले दिन मंगलवार को भी कमाई का आंकड़ा इतना ही था। वहीं, छह दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 26.7 करोड़ हो गया है। आगामी दिनों में देखना दिलचस्प होगा कि मूवी 30 करोड़ क्लब में कितने समय में शामिल होती है।

फिल्म की कहानी क्या है?

रोशन एंड्रयूजन के निर्देशन में बनी फिल्म देवा एसीपी देव की कहानी को दिखाती है। इसमें शाहिद के किरदार की हादसे के कारण याददाश्त चली जाती है, लेकिन बड़ा ट्विस्ट आता है, जब उसका दोस्त डीसीपी फरहान (प्रवेश राणा) अतीत को याद दिलाता है। फिर वह खाकी वर्दी का अपमान करने वालों को छोड़ता नहीं है। बता दें कि इसके बाद ही देव का गुस्सैल और अपने नियमों पर चलने वाला स्वभाव देखने को मिलता है।

नई फिल्मों का पड़ सकता है कमाई पर असर

जुनैद खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म लवयापा 7 फरवरी को रिलीज होगी। अगर इसे अच्छी ओपनिंग मिलती है, तो संभव है कि ‘देवा’ की कमाई पर असर पड़े। अभी तक शाहिद की फिल्म कलेक्शन के मामले में ज्यादा खराब प्रदर्शन नहीं कर रही है।

देवा फिल्म की स्टार कास्ट

बड़े पर्दे पर देवा फिल्म में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े ने अहम भूमिका निभाई है। इसके अलावा मूवी में परवेश राणा, कुब्रा सैत, पवैल गुलाटी, मनीष वाधवा और गिरीश कुलकर्णी जैसे कलाकारों ने भी काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *