अयोध्या मिल्कीपुर उपचुनाव 2025: मतदान जारी, 10 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज
सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान, शाम 5 बजे तक चलेगा
अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है, जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि जो मतदाता मतदान केंद्र पर शाम 5 बजे तक लाइन में खड़े होंगे, उन्हें वोट डालने का अधिकार मिलेगा। भारत निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।
सपा का आरोप – भाजपा नेता और प्रशासन फर्जी मतदान करा रहे
समाजवादी पार्टी (सपा) ने भाजपा नेताओं और प्रशासन पर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है। सपा ने कहा कि बूथ संख्या 233, 258, 259 और 264 पर गड़बड़ियां हो रही हैं और चुनाव आयोग को निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना चाहिए।
10 प्रत्याशी मैदान में, कांटे की टक्कर संभव
इस उपचुनाव में कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा, सपा और अन्य दलों के उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। चुनाव के नतीजे यह तय करेंगे कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर किसका कब्जा होगा.