बिहार विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू, 3 मार्च को पेश होगा वार्षिक बजट
बिहार बजट सत्र 2025: 28 फरवरी से 28 मार्च तक चलेगा सत्र
बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं और उससे पहले अंतिम बजट सत्र की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। बिहार विधानसभा और विधान परिषद का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होगा और 28 मार्च तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा और विधान परिषद में कुल 21 बैठकें होंगी।
बजट सत्र की शुरुआत राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण से होगी। वे 28 फरवरी को बिहार विधानसभा के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे।
3 मार्च को पेश होगा बिहार का वार्षिक बजट
राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 28 फरवरी को ही आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी। इसके बाद 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। बजट पेश होने के बाद विभिन्न विभागों के लिए अलग-अलग बजट भी विधानसभा में प्रस्तुत किए जाएंगे।
नीतीश सरकार की कैबिनेट ने 136 प्रस्तावों को दी मंजूरी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बजट सत्र की तारीखों के अलावा कुल 136 प्रस्तावों पर मुहर लगी। इनमें प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं से जुड़े प्रस्ताव भी शामिल हैं। कैबिनेट ने 13,142 करोड़ रुपये से अधिक के प्रस्तावों को मंजूरी दी है, जिनका इस्तेमाल विभिन्न विकास योजनाओं में किया जाएगा।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अहम बजट सत्र
यह बजट सत्र इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि 2025 के अंत में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सरकार के बजट और घोषणाओं पर जनता की खास नजर होगी। इस दौरान सरकार अपनी उपलब्धियों को गिनाएगी और आगामी योजनाओं की जानकारी देगी। विपक्ष भी अपनी रणनीति तय कर सत्र के दौरान सरकार को घेरने की कोशिश करेगा।