अयोध्या में दिल दहला देने वाली घटना, नशे में धुत तीन युवकों ने युवती की बेरहमी से हत्या

 

अयोध्या में दिल दहला देने वाली घटना, युवती की नृशंस हत्या

अयोध्या कोतवाली क्षेत्र में 22 वर्षीय युवती की नशे में धुत तीन लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को छिपाने की कोशिश की गई, फिर उसे घसीटकर दूर ले जाया गया। आरोपियों ने युवती के निजी अंगों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इस जघन्य अपराध का खुलासा किया है।

गायब हुई थी युवती, सूखी नहर में मिला शव

एसएसपी राजकरन नय्यर ने सोमवार को प्रेसवार्ता में बताया कि बृहस्पतिवार रात युवती घर से लापता हो गई थी। अगले दिन उसके कपड़े और खून के धब्बे अलग-अलग स्थानों पर मिले। शनिवार को उसका शव गांव के बाहर स्थित एक सूखी नहर में पाया गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

मुख्य आरोपी आईटीआई कॉलेज का चौकीदार निकला

पुलिस जांच में गांव के ही दिग्विजय सिंह, विजय साहू और हरीराम कोरी का नाम सामने आया। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। सूत्रों के अनुसार, मुख्य आरोपी दिग्विजय सिंह निजी आईटीआई कॉलेज में चौकीदार है और पहले भी युवती के घर आता-जाता था। कुछ दिन पहले युवती के भाई ने उसे घर आने से रोका था, जिससे वह परिवार से खुन्नस रखता था।

भागवत कथा से लौटते समय दिया वारदात को अंजाम

बृहस्पतिवार रात दिग्विजय अपने दो साथियों के साथ शराब के नशे में था। तभी भागवत कथा से लौट रही युवती पर उनकी नजर पड़ी। उन्होंने उसे दबोच लिया और खेतों के रास्ते निर्जन स्थान पर ले गए। वहां तीनों ने उसे बेरहमी से पीटा। जब वह मरणासन्न हो गई, तो उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। असफल होने पर उसके निजी अंगों पर हमला कर दिया।

शव को छिपाने की कोशिश, बाथरूम में फैला था खून

युवती के अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण आरोपियों ने उसे आईटीआई कॉलेज के बाथरूम में रख दिया। बाथरूम में खून ही खून फैल गया था। छह घंटे तक शव वहीं पड़ा रहा। बाद में आरोपियों ने शव को नाले की ओर घसीटा और पहचान छिपाने के लिए सूखी नहर में फेंक दिया।

तेजी से हुआ घटना का खुलासा

पुलिस की सात टीमें इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाने में लगी थीं। प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा, एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी और चौकी इंचार्ज दर्शननगर जगन्नाथ मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

कड़ी सजा की मांग

मृतका के परिवार का कहना है कि आरोपियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। पुलिस भी इस मामले में सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है और आरोपियों को कठोरतम सजा दिलाने के लिए पैरवी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *