Kanpur: नकली पान मसाला फैक्टरी में पुलिस का छापा, महिला गिरफ्तार

काकादेव क्षेत्र में नकली पान मसाला फैक्टरी में कंपनी के अधिकृत अधिकारियों की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर एक महिला को गिरफ्तार किया। इस दौरान भारी मात्रा में नकली पान मसाला बनाने वाली सामग्री, बिक्री के 60 हजार रुपये और अन्य माल बरामद किया।
काकादेव थाना प्रभारी मनोज सिंह भदौरिया ने बताया कि कंपनी के मैनेजर अविनाश मोदी ने एक जनवरी को आरोपी सोनू वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।