Ghazipur Accident: आंतें और किडनियां बाहर… सिर धड़ से अलग, सड़क पर बिखरी थीं लाशें; मंजर देख कांप उठे लोग

वाराणसी-गाजीपुर फोरलेन पर रेवसा गांव के पास हादसा कितना भयानक था, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कदम-कदम पर सड़क पर श्रद्धालुओं के शव पड़े थे। किसी की आंतें और किडनियां बाहर निकल गई थी तो किसी का सिर धड़ से अलग था। प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौटे श्रद्धालु जगह-जगह शव के पास बैठकर बिलख रहे थे।
हालांकि पुलिस ने एंबुलेंस आने के बाद किसी तरह शवों को उठाकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। जहां शवों की पहचान के बाद उनके अंग रखे गए।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हादसे के बाद किसी ने डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, सीओ सिटी सुधाकर पांडेय, नंदगंज थाना पुलिस, ट्रैफिक पुलिस प्रभारी मनीष त्रिपाठी, जंगीपुर थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह पहुंचे।
पुलिसकर्मी भी सौ मीटर के अंदर एक के बाद एक शव पड़े देख विचलित से हो गए। वहीं, स्ट्रेचर पर एक के बाद एक शवों को पुलिस ने उठाया। शाम करीब साढ़े पांच बजे मृतकों के कपड़े, हुलिया और कटे सिर से पहचान हुई।
घायलों के अनुसार, डंपर की चपेट में आने से पिकअप का डाला (बाड़ी) एक तरफ से टूट गया, जिससे उस पर सवार लोग सड़क पर गिर पड़े और डंपर उनको कुचलता हुआ निकल गया। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर समेत गोरखपुर की तरफ भाग निकला। घटना की जानकारी होने पर डीएम आर्यका अखौरी, एसपी डॉ. ईरज राजा, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद, एडीएम दिनेश कुमार मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल- चाल लिया।