बिहार: कॉलेज में गाइड से चोरी करते पकड़े गए छात्र, प्राचार्य बोले- बच्चों को पढ़ाई का वक्त नहीं मिला

सुपौल जिले के राघोपुर स्थित केएन डिग्री कॉलेज में गुरुवार को स्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल का मामला सामने आया। छात्र-छात्राओं को गाइड, गैस पेपर और चीट के सहारे उत्तर लिखते देखा गया, जबकि परीक्षा हॉल में मौजूद वीक्षक मूकदर्शक बने रहे। यह घटना भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के अधीन कॉलेज में हुई, जहां ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय वीरपुर के छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे थे।
सामूहिक नकल का वीडियो सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन हरकत में आया और देर शाम को केंद्राधीक्षक और पर्यवेक्षक को नोटिस जारी कर दिया। बीएन मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने उन्हें 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। जब मीडिया कर्मियों ने परीक्षा में हो रही धांधली को कैमरे में कैद किया, तो वीक्षक हरकत में आए और छात्रों को फटकारने लगे, जिससे परीक्षा केंद्र में अफरातफरी मच गई।
इस घटनाक्रम पर कॉलेज के प्राचार्य प्रमोद खिरहरी का बयान आया, जिसमें उन्होंने बताया कि छात्रों को पढ़ाई का समय नहीं मिला, क्योंकि एडमिशन और फॉर्म भरने की प्रक्रिया एक साथ हुई थी। उन्होंने मीडिया कर्मियों को भी प्रोटोकॉल का ज्ञान दिया और कहा कि मीडिया को पहले प्राचार्य कक्ष में आना चाहिए था, ताकि उन्हें सम्मान मिलता और छात्र चोरी नहीं करते। उनके इस बयान ने कॉलेज प्रशासन की उदासीनता और गैर-जिम्मेदाराना रवैये को उजागर किया। अब देखना होगा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।