सोलन नगर निगम की बैठक में हंगामा, भाजपा पार्षदों का वॉकआउट
सोलन। नगर निगम सोलन की आमसभा बैठक तीन माह बाद आयोजित हुई, जहां विभिन्न मुद्दों पर तीखी बहस हुई। भाजपा पार्षदों ने होर्डिंग मामले को एजेंडे में शामिल न करने पर नाराजगी जताते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया।
भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपए के विज्ञापन शुल्क की वसूली नहीं हो सकी, लेकिन इस विषय पर पार्षदों को कोई जानकारी नहीं दी गई। वहीं, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस के पांच पार्षद बैठक से उठकर चले गए, जिससे कांग्रेस की संख्या कम हो गई।