लाहुल-स्पीति: पूर्व विधायक की शिलान्यास पट्टिकाओं से छेड़छाड़, भाजपा में रोष
लाहुल-स्पीति जिले में पूर्व विधायक रवि ठाकुर की शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाएं शरारती तत्वों के निशाने पर आ गई हैं। कुछ स्थानों पर पट्टिकाओं को तोड़ दिया गया है, तो कहीं उन पर कालिख पोत दी गई है। इस घटना से भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।
भाजपा लाहुल-स्पीति जिला अध्यक्ष रिगजिन समफेल ने बताया कि जिले में लगभग 7-8 शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने इसे विकृत मानसिकता की हरकत बताते हुए इसे बेहद निंदनीय करार दिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मामले में डीसी और पुलिस प्रशासन को शिकायत पत्र सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिलाध्यक्ष रिगजिन समफेल हायरपा ने उपायुक्त को लिखित शिकायत देकर प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई करने की अपील की है।