भूसे से उठी बदबू, हटाकर देखा तो कांप गई रूह; दो भाइयों ने सात साल के बच्चे की हत्या कर शव छिपाया

सासाराम में दो सगे भाइयों ने अपना भेद खुलने के डर से एक मासूम बच्चे की हत्या कर दी। घटना का खुलासा तब हुआ जब भूसे से बदबू आने लगी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के बभनी गांव में सात वर्षीय हिमांशु की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने करगहर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि दो सगे भाइयों ने फिरौती के लिए बच्चे का अपहरण किया था। हालांकि, जब वे फिरौती मांगने में असफल रहे, तो भेद खुलने के डर से मासूम की हत्या कर दी।
बभनी गांव निवासी सुनील सिंह के दो बेटों ने 26 जनवरी को बच्चे के अपहरण की योजना बनाई थी। जैसे ही हिमांशु बाजार के लिए घर से निकला, दोनों भाइयों ने उसे अपने घर में खींच लिया। मासूम जोर-जोर से चिल्लाने लगा, जिससे डरकर आरोपियों ने उसकी हत्या कर दी और शव को भूसे के ढेर में छिपा दिया।
घटना के दो दिन बाद, 28 जनवरी को, भूसे में छिपाए गए शव से दुर्गंध आने लगी। जब ग्रामीणों ने घर में प्रवेश किया, तो वहां बच्चे का शव देखकर गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने जब गृहस्वामी के छोटे बेटे से पूछताछ की, तो उसने अपने बड़े भाई को हत्या का जिम्मेदार बताया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों विभोर उर्फ अंकुर और उसके नाबालिग भाई को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी रोशन कुमार ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और स्पीडी ट्रायल के तहत अविलंब सजा दिलाई जाएगी। फिलहाल, पुलिस ने दोनों भाइयों को जेल भेज दिया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।