बाड़मेर में सफाई एवं यातायात व्यवस्था का निरीक्षण: जिला कलक्टर ने लिया जायजा

Under Navo Barmer Abhiyan, cleaning work is going on in every street,  officials are monitoring it | नवो बाड़मेर अभियान के तहत गली-गली में चल रहा  सफाई कार्य, अधिकारी कर रहे हैं

 

बाड़मेर: जिला कलक्टर टीना डाबी ने गुरुवार को बस से सफर करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बाड़मेर शहर में सफाई और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सफाई अभियान की प्रभावी क्रियान्विति के साथ शहर के सौन्दर्यीकरण के लिए अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए।

 

निरीक्षण का विवरण

जिला कलक्टर टीना डाबी ने पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस, उपखंड अधिकारी वीरमाराम, कोषाधिकारी जसराज चौहान समेत विभिन्न प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बस में सवार होकर शहर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन रोड, अंबेडकर सर्किल, राष्ट्रीय राजमार्ग 68, कृषि मंडी रोड, शहीद सर्किल, राजकीय महाविद्यालय रोड होते हुए कलक्ट्रेट तक सफाई और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।

 

सफाई अभियान और अतिक्रमण हटाने के निर्देश

कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शहर के विभिन्न स्थानों पर सफाई अभियान चलाने और यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अस्थायी अतिक्रमणों को हटाने के भी निर्देश दिए। नगर परिषद आयुक्त और अन्य अधिकारियों को शहर के सौन्दर्यीकरण के संबंध में भी निर्देशित किया।

नवो बाड़मेर अभियान

प्रशासनिक अधिकारी नवो बाड़मेर अभियान के तहत विभिन्न वार्डों में पहुंचे। इस दौरान सफाई अभियान, कचरा संग्रहण, और आमजन को कचरा निर्धारित स्थानों पर डालने की समझाइश दी गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने कचरा फैलाने, नो पार्किंग एरिया में वाहन खड़ा करने, और दुकानों के आगे सामान रखकर अतिक्रमण करने पर चालान की कार्रवाई की।

 

विशेष स्वच्छता अभियान

जिला मुख्यालय पर विवेकानंद सर्किल से सुभाष चौक और अहिंसा सर्किल से गांधी चौक तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। अधिकारियों ने मुख्य स्थानों पर सफाई और यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया। कलक्टर ने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करवाने के लिए वाहनों की पार्किंग और अस्थाई अतिक्रमणों को प्राथमिकता से हटाने के निर्देश दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *