चूरू में बड़ा हादसा टला: डीजल से भरा टैंकर पलटा, कोई जनहानि नहीं
राजस्थान के चूरू जिले के तारानगर क्षेत्र में एनएच-52 पर राजगढ़-चूरू मार्ग के बीच गांव हड़ियाल के पास शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। डीजल से भरा टैंकर पलट गया, लेकिन गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। टैंकर के पलटने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
टैंकर के पलटने से हाइवे पर यातायात प्रभावित हो गया। सूचना मिलने पर तारानगर पुलिस मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि डीजल से भरे टैंकर के पलटने के बावजूद भी उसमें आग नहीं लगी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। काफी मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा किया जा चुका है। घटना की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया। उन्होंने पानी का छिड़काव किया ताकि किसी भी तरह की चिंगारी को बुझाया जा सके। टैंकर को हाइवे से हटाने के बाद यातायात फिर से सुचारू हो गया।
दिल्ली-जयपुर हाइवे पर भी बड़ा हादसा टला
गौरतलब है कि जनवरी महीने में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर कोटपूतली के पनियाला गांव के पास एक केमिकल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया था, जिससे उसमें आग लग गई थी। इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन अफरा-तफरी मच गई थी। टैंकर में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 8-10 गाड़ियों ने तीन घंटे तक कड़ी मशक्कत की थी।
बालोतरा में भी टैंकर पलटने का हादसा
पिछले साल अगस्त महीने में राजस्थान के बालोतरा में भी डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया था, जिससे डीजल का रिसाव शुरू हो गया था। ग्रामीणों ने ड्रम, बाल्टी-डिब्बे लेकर डीजल लूटने की कोशिश की थी। हादसा बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाइवे पर हुआ था, जब टैंकर जोधपुर से गुजरात जा रहा था। हालांकि, चालक बाल-बाल बच गया थ