IPS इल्मा अफरोज पर विशेषाधिकार हनन का मामला, जांच रिपोर्ट लौटी
आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज के खिलाफ कांग्रेस विधायक रामकुमार की विशेषाधिकार हनन की शिकायत पर पुलिस मुख्यालय द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट को विधानसभा सचिवालय ने लौटा दिया है। पुलिस मुख्यालय ने यह रिपोर्ट सरकार और विधानसभा सचिवालय दोनों को भेजी थी, लेकिन इसे डीजीपी के बजाय गृह सचिव के माध्यम से मांगा गया था।
तकनीकी कारणों से रिपोर्ट नामंजूर
विधानसभा सचिवालय सिर्फ गृह सचिव के माध्यम से आई रिपोर्ट को ही वैध मानता है, जबकि विभागाध्यक्षों द्वारा सीधे भेजी गई रिपोर्ट को वैधानिक नहीं माना जाता। इसी कारण पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट अस्वीकार कर दी गई।
क्या है मामला?
कांग्रेस विधायक रामकुमार ने इल्मा अफरोज पर जासूसी करने के आरोप लगाए थे, जिसे उन्होंने विधायक के विशेषाधिकार हनन का मामला बताया। इस पर सरकार ने पुलिस मुख्यालय (PHQ) को जांच सौंप दी थी।
जांच रिपोर्ट में क्या निकला?
सूत्रों के अनुसार, पुलिस मुख्यालय की जांच रिपोर्ट में इल्मा अफरोज पर लगे जासूसी के आरोपों को खारिज कर दिया गया है। हालांकि, विधायक रामकुमार और एसपी इल्मा अफरोज के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है।
क्या होगा आगे?
- अब गृह विभाग को डीजीपी से जांच रिपोर्ट लेकर विधानसभा सचिवालय को फिर से भेजनी होगी।
- विधायक रामकुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है।
- एसपी इल्मा अफरोज फिलहाल अवकाश पर हैं और कई बार अपनी छुट्टी की अवधि बढ़ा चुकी हैं।