Greater Noida: बच्चों के इंस्टाग्राम वीडियो को लेकर विवाद, दो भाई गिरफ्तार

नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसायटी में सुरक्षा व्यवस्था की पोल तब खुल गई जब कुछ बाहरी लोग कार से अंदर घुसे और एक युवक के साथ मारपीट कर फरार हो गए।
इस घटना के दौरान सोसायटी की सुरक्षा में तैनात गार्ड्स तमाशबीन बने रहे, जिससे निवासियों में आक्रोश है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ है। जिसके बाद पुलिस ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है।
वहीं, एक नाबालिग को भी पकड़ा है। कोतवाली पुलिस का कहना है गुरुवार रात की थाना बिसरख क्षेत्र के सुपरटेक इको विलेज 1 की है। कुछ बच्चों के बीच इंस्टाग्राम वीडियो को लेकर विवाद हुआ था, जो बढ़ते-बढ़ते मारपीट में बदल गई।
इस झगड़े में बच्चों के बड़े भाई भी कूद पड़े और मामला और गंभीर हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना बिसरख पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के बाद सोसायटी के निवासियों ने सिक्योरिटी एजेंसी पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। निवासियों का कहना है कि सिक्योरिटी एजेंसी पूरी तरह फेल हो गई है, क्योंकि बाहरी लोग बिना रोक-टोक सोसायटी में घुसकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं के कारण सोसायटी के लोग डरे हुए हैं। निवासियों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए और सिक्योरिटी एजेंसी की लापरवाही की जांच की जाए।