शादी के 8वें दिन पत्नी की हत्या, पति ने तेज आवाज में बजाए गाने ताकि उसकी चीखें न सुन सकें

बदायूं के अलापुर कस्बे के वार्ड एक में पति ने शादी के आठवें दिन विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत सात आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विवाहिता और उसका पति रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई बहन लगते थे। घटना के बाद पति व ससुराल वाले घर छोड़कर भाग गए।
शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव डभौरा सिमरा निवासी रामनिवास ने बेटी नीरज (19) की शादी 22 जनवरी को अलापुर कस्बे के वार्ड एक निवासी सगे बहनोई यादराम के बेटे पुष्पेंद्र के साथ की थी। उसका कहना है कि पुष्पेंद्र और नीरज के बीच प्रेम संबंध थे। इस वजह से उन्होंने दोनों की शादी कर दी थी, लेकिन शादी से बहनोई यादराम के अलावा उनके परिवार के लोग खुश नहीं थे।