शादी के 8वें दिन पत्नी की हत्या, पति ने तेज आवाज में बजाए गाने ताकि उसकी चीखें न सुन सकें

crime-scene-pti-1727886238-1730961541

बदायूं के अलापुर कस्बे के वार्ड एक में पति ने शादी के आठवें दिन विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत सात आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। विवाहिता और उसका पति रिश्ते में ममेरे-फुफेरे भाई बहन लगते थे। घटना के बाद पति व ससुराल वाले घर छोड़कर भाग गए।

शाहजहांपुर के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के गांव डभौरा सिमरा निवासी रामनिवास ने बेटी नीरज (19) की शादी 22 जनवरी को अलापुर कस्बे के वार्ड एक निवासी सगे बहनोई यादराम के बेटे पुष्पेंद्र के साथ की थी। उसका कहना है कि पुष्पेंद्र और नीरज के बीच प्रेम संबंध थे। इस वजह से उन्होंने दोनों की शादी कर दी थी, लेकिन शादी से बहनोई यादराम के अलावा उनके परिवार के लोग खुश नहीं थे।

उन्होंने बेटी को दान दहेज में घरेलू सारा सामान दिया था। ससुराल पक्ष के लोगों ने बेटी को ताने देने शुरू कर दिए थे। वे लोग एक बाइक, अंगूठी और सोने की चेन की मांग कर रहे थे। उन्होंने जल्द ही मांग पूरी करने की हामी भर दी थी। रामनिवास ने बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे बेटी नीरज ने पुष्पेंद्र के मोबाइल से उन्हें कॉल कर बताया कि कि ससुराल पक्ष के सभी लोग एक कमरे में बंद होकर कुछ बातें कर रहे हैं। इसके बाद उसने कॉल काट दी।
बृहस्पतिवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि नीरज की मौत हो गई। बेटी की अचानक मौत की खबर सुनकर जब वह उसकी ससुराल पहुंचे तो सभी लोग फरार थे। घर पर  उनकी बहन कांति देवी ही मिली। बेटी के शव की हालत देखते हुए उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

दातागंज सीओ केके तिवारी व इंस्पेक्टर धनंजय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर शव पोस्टमॉर्टम को भिजवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विवाहिता की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *