गोरखपुर न्यूज़: महाकुंभ भगदड़ में मां-बेटी की मौत, दामाद घायल; परिवार में मचा कोहराम

चौरीचौरा थाना क्षेत्र के भाऊपुर निवासी लाली देवी पत्नी बृजमोहन अपने पति बृजमोहन और अपनी मां सनकेशा देवी निवासी पोखरभिंडा देवरिया के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गई थी। इनके साथ दो अन्य लोग भी गए थे। सभी लोग 27 जनवरी को चौरीचौरा से महाकुंभ स्नान के लिए गए थे।
नहाकर वापस लौटते समय भगदड़ की चपेट में आने से लाली देवी और मां सनकेशा देवी की मौत हो गई। जबकि साथ गए लाली के पति बृजमोहन का हाथ टूट गया। सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया।
लाली देवी के दो लड़के और एक लड़की है। स्थानीय पुलिस और राजस्व लेखपाल घर पर पहुंचकर जानकारी लेकर जांच पड़ताल में जुट गए हैं।