बिहार: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लूट, विरोध करने पर बदमाशों ने की फायरिंग

बिहार में लूट की बड़ी वारदात, अपराधियों ने 30 लाख के गहनों पर किया हाथ साफ
बिहार के सारण जिले में दिनदहाड़े एक आभूषण दुकान में लूट की घटना सामने आई है। दोपहर करीब तीन बजे बाइक सवार दो अपराधी एक आभूषण दुकान पर पहुंचे और लूटपाट करने लगे। जैसे ही स्थानीय लोगों को इस वारदात की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंच गए। खुद को घिरता देख अपराधियों ने फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
इससे पहले, सारण पुलिस एकमा थाना क्षेत्र में हुए किसान हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी थी, लेकिन इस लूट की घटना ने पुलिस प्रशासन के लिए नई चुनौती खड़ी कर दी है। छपरा-सलेमपुर राष्ट्रीय उच्च पथ पर स्थित कोल्हुआ बाजार में अपराधियों ने प्रियंका ज्वेलर्स एवं वर्तन भंडार से लगभग 30 लाख रुपये के गहने लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही बनियापुर और सहाजितपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए सारण के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. कुमार आशीष भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और अधीनस्थ अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी ने बताया कि लूट की वारदात में दो मोटरसाइकिल पर सवार चार अपराधियों का हाथ है। मामले की जांच को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुलाया गया है।
स्वर्ण आभूषण व्यवसायी सुभाष कुमार के अनुसार, नकदी समेत सोने-चांदी के आभूषणों की लूट हुई है। हालांकि, अब तक लूटे गए गहनों और नकदी की कुल कीमत का सही आकलन नहीं किया जा सका है। लेकिन पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह आंकड़ा करीब 30 लाख रुपये तक हो सकता है।
इस वारदात के बाद स्थानीय व्यापारियों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है। मकर संक्रांति के बाद शादी-ब्याह का शुभ मुहूर्त शुरू होने के चलते आभूषण दुकानदारों ने भारी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण स्टॉक में रखे थे। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों को इस बात की भनक पहले से थी, जिसके कारण उन्होंने दिनदहाड़े इस लूट की घटना को अंजाम दिया।
फिलहाल, पुलिस अपराधियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।