50 हजार का इनामी नक्सल कमांडर उमेश रविदास गिरफ्तार, 10 साल से था फरार

नवादा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार को पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी नक्सल कमांडर उमेश रविदास को गिरफ्तार कर लिया। वह पिछले दस साल से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उमेश रविदास को नवादा के सदर अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी और कौआकोल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की।
गौरतलब है कि 30 जनवरी 2015 को कौआकोल थाना क्षेत्र के सेखोदेरा में करीब 150-200 नक्सलियों ने दो ट्रैक्टरों को जला दिया था और स्थानीय लोगों से मोटरसाइकिल छीन ली थी। नक्सलियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए हिंसा फैलाई थी। उमेश रविदास इस घटना में शामिल था और तभी से फरार चल रहा था।
गिरफ्तारी के बाद उससे सघन पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, जिनकी जांच जारी है। वह नवादा और जमुई के नक्सली नेटवर्क में सक्रिय था। इसके अलावा, 2009 में कौआकोल थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों पर नक्सली हमले में उसकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।
उमेश रविदास के खिलाफ कौआकोल थाना में कांड संख्या 14/15 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है और उसके अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।