Tere Ishk Mein: सोनम-सारा के बाद अब धनुष के साथ नजर आएंगी ये एक्ट्रेस, फिल्म का नया टीजर रिलीज

फिल्म तेरे इश्क में का एक और टीजर सामने आया है, जिसमें अभिनेत्री का चेहरा साफ नजर आ रहा है। पहले टीजर में अभिनेत्री की सिर्फ आवाज सुनाई दी थी। जानकारी के अनुसार, इस फिल्म में धनुष के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री नजर आएंगी। आइए जानते हैं वह कौन है
रांझणा में अपने पहले सहयोग के लगभग 12 साल बाद, आनंद एल राय और धनुष तेरे इश्क में के साथ फिर से जुड़ने के लिए तैयार हैं। आधिकारिक घोषणा एक मनोरंजक टीजर के माध्यम से की गई थी, जो प्रशंसकों को बेहद पसंद आया। फिल्म तेरे इश्क में के पहले टीजर में सिर्फ अभिनेत्री की आवाज सुनाई दी थी, लेकिन अब कुछ ही देर पहले फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का दूसरा टीजर रिलीज हुआ है, जिसमें अभेनेत्री का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। वो हैं कृति सेनन
कुछ ही देर पहले निर्देशक आनंद एल राय और तेरे इश्क में के निर्माताओं ने आगामी रोमांटिक ड्रामा का दूसरा टीजर शेयर किया था, जिसमें कृति सेनन का चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। इस टीजर में कृति दंगो के बीच नजर आ रही हैं और जब वह आगे बढ़ती हैं तो अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ती नजर आईं और फिर उन्होंने सिगरेट जलाई और इसी क्लीप के साथ टीजर खत्म।
कृति ने इंस्टाग्राम पर फिल्म तेरे इश्क में का टीजर शेयर किया और लिखा, ‘कुछ लव स्टोरीज आग की लपटों से उभरने के लिए होती हैं। इसका सबूत हैं शंकर और मुक्ति…तेरे इश्क में’। इसके आगे फिल्म की रिलीज तारीख भी लिखी है। यह फिल्म 28 नवंबर, 2025 को रिलीज होगी।
तेरे इश्क में’ के पहले टीजर में एक वॉयस ओवर सुनाई देता है, जिसमें पूछा जाता है, “शंकर, इश्क में सिर्फ लड़के ही मरते हैं क्या? कुछ लड़कियाँ भी कलेजा रखती हैं जान देने का।” “इश्क में सवाल, इश्क में जवाब चुप रहना मुहाल कह देना बवाल…देर से सही पर हीरोइन का जवाब आया है.