शाहरुख खान और आर माधवन ने टीवी से शुरू किया सफर, इन सितारों ने भी बॉलीवुड में बनाई खास जगह

जल्द ही फिल्म ‘देवा’ में शाहिद कपूर के साथ एक्टर प्रवेश राणा भी नजर आएंगे। इस एक्टर के एक्टिंग करियर की शुरुआत की बात की जाए तो ‘बिग बॉस’ और ‘इमोशनल अत्याचार’ जैसे रियालिटी शो में ये नजर आए। इसके बाद ही फिल्मों का रूख किया। ऐसे ही कई नामी स्टार भी हैं, जिन्होंने टीवी सीरियल्स के जरिए ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। जानिए, ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में।
बॉलीवुड के बादशाह बन चुके शाहरुख खान ने थिएटर के बाद टीवी सीरियल्स में कदम रखा। शाहरुख खान ‘सर्कस’ और ‘फौजी’ जैसे हिट टीवी सीरियल्स का हिस्सा बने। इन सीरियल्स की वजह से वह लाइमलाइट में आए और बाद में उन्हें फिल्मों में काम करने का मौका मिला।
आर माधवन ने भी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स के जरिए ही की थी। वह ‘यूले लव स्टोरी’ और ‘बनेगी अपनी बात’ जैसे सीरियल्स में शुरुआत में नजर आए। इसके अलावा भी उन्होंने अलग-अलग जॉनर के टीवी सीरियल्स किए। फिर वह फिल्मों में छोटे किरदारों में दिखे लेकिन ‘रहना है तेरे दिल में’ ने उन्हें बॉलीवुड में एक चर्चित नाम बना दिया।
डर्टी पिक्चर’ और ‘कहानी’ जैसी फिल्मों में अपनी उम्दा अदाकारी दिखाने वाली विद्या बालन ने टीवी पर कॉमेडी सीरियल ‘हम पांच’ से शुरुआत की थी। वह इसमें एक सिंपल लड़की के रोल में नजर आईं। फिर बंगाली फिल्मों की तरफ रूख किया और बाद में बॉलीवुड में कदम रखा।
मंदिरा बेदी सीरियल ‘शांति ’ के जरिए टीवी पर एक बड़ा नाम बन चुकी थी। इसके बाद वह ‘दिल वाले दुल्हनिया’ जैसी हिट फिल्म का हिस्सा बनी। इसके के अलावा अपनी क्रिकेट कमेंट्री के लिए वह जानी गईं। साथ ही फिल्मों में भी मंदिरा बेदी ने अलग-अलग तरह के किरदार किए।