Noida Airport: 17 अप्रैल से उड़ानें शुरू होने की संभावना, जानें कौन से हिस्से तैयार और कहां चल रहा है काम

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का 78 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। भवन का फर्श तैयार चुका है एस्केलेटर और बैगेज डिलीवरी के लिए जरूरी उपकरण लगा दिए गए हैं।
बिल्डिंग की छत का निर्माण कार्य चल रहा है। टर्मिनल बिल्डिंग से रनवे तक सफर को पूरा करने के लिए टैक्सी-वे, सड़क सहित अन्य कार्य भी करीब 89 फीसदी पूरे हो गए हैं। टर्मिनल भवन तैयार हो जाने के बाद 10 एयरोब्रिज बनाए जाएंगे।
हाल ही में नागरिक उड्डयन विभाग के निदेशक ईशान प्रताप सिंह ने एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया था। इसी दौरान तैयार की गई रिपोर्ट में निर्माण कार्य का पूरा ब्योरा दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, टर्मिनल बिल्डिंग और एयर साइट का विकास तेजी से जारी है। सड़कें, पार्किंग सुविधाएं और सार्वजनिक परिवहन कनेक्शन की भौतिक प्रगति 78.7 फीसदी है। एयरसाइड के रनवे, टैक्सीवे, एप्रन और नेविगेशन सिस्टम का 88.9 फीसदी काम पूरा हो चुका है। वित्तीय तौर पर भी हवाई अड्डे के पहले चरण ने 90 फीसदी प्रगति हासिल की है।