पति ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई, आपसी विवाद के कारण हुई मौत

photo-crime

 

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना ने पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। अत्यधिक जलने के कारण पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ब्यावरा सिविल अस्पताल भेजा गया है।

 

यह घटना सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात में ब्यावरा शहरी थाना क्षेत्र के सुठालिया रोड पर हुई। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, और गुस्से में आकर पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

मृतक महिला के शव को पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल भेजा गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। परिजनों ने बताया कि इससे पहले पति और पत्नी के बीच कभी इतना बड़ा विवाद नहीं हुआ था। सुबह करीब चार बजे जब वे मौके पर पहुंचे तो महिला को जलने की स्थिति में पाया।

 

ब्यावरा शहरी थाना प्रभारी वीरेंद्र धाकड़ ने बताया कि महिला के जलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जले हुए शव को बरामद किया। प्रथम दृष्टया यह मामला पेट्रोल डालकर जलाने का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पति और पत्नी के बीच विवाद किस कारण से हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की योजना बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *