Rajasthan News: पूर्व विधायक बलजीत यादव के दस ठिकाने खंगालने के बाद लौटी ED टीम, 30 लाख रुपये की नकदी जब्त

IMG_2437

पूर्व निर्दलीय विधायक बलजीत यादव पर सरकारी स्कूलों में क्रिकेट किट खरीदने के नाम पर करीब तीन करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस घोटाले को लेकर शनिवार को कार्रवाई की, जिसमें उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई और 30 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई। यादव पर आरोप है कि उन्होंने एक फर्म से सांठगांठ कर सरकारी स्कूलों के लिए क्रिकेट किट 20 से 30 गुना ऊंची दरों पर खरीदी और उन्हें बहरोड़ के सरकारी स्कूलों में सप्लाई किया।

 

ईडी की छापेमारी जयपुर, दौसा और अलवर में की गई, जहां से संबंधित सामान की आपूर्ति से जुड़े लोगों और बलजीत यादव के भाई राव विरेन्द्र सिंह के बयान भी दर्ज किए गए। इस घोटाले का संबंध राजस्थान में हुए एक मुकदमे से भी है, जिसमें आरोप लगाया गया कि बलजीत यादव और उनकी टीम ने खेल सामग्री की आपूर्ति में अनियमितताएं कीं। ईडी ने इस मामले में बालाजी कंपलीट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के तहत हुई गड़बड़ी को उजागर किया है।

 

2018 से 2023 तक बहरोड़ से निर्दलीय विधायक रहे बलजीत यादव पर पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके हैं, और उनके कार्यकाल के दौरान जल जीवन मिशन घोटाले में भी संलिप्तता की आशंका जताई गई थी। इस मामले में ईडी की कार्रवाई जारी है, और गिरफ्तारी की संभावना भी जताई जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *